कांग्रेस के दो पूर्व विधायकों का थामा आम आदमी का दामन, विपक्ष की करीब 10 विधायकों पर आप और भाजपा की नजर
अहमदाबाद, रफ्तार टुडे। विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल खुलेआम पार्टी में नाराजगी जता चुके हैं और आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें लग रही है। शंकर सिंह वाघेला और नरेश पटेल के भी जाने की चर्चा पूरे गुजरात में है।
इस बीच कांग्रेस के दो पूर्व विधायक भी आप ज्वाइन कर चुके हैं पूर्व विधायक प्रवीण मारू ने भाजपा का दामन थाम लिया है तो पूर्व विधायक कामनी राठौर पर खुलकर कागज की नाराजगी जताई है। उनकी नजर भी आम आदमी पार्टी में भाजपा पर है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा व प्रदेश कांग्रेस जगदीश ठाकुर पार्टी को जितनी मजबूती करने की कोशिश कर रहे हैं उतना ही संगठन में भी बिखराब हो रहा है। अहम आहोदे पर बैठे कांग्रेस के कई नेता केंद्रीय नेतृत्व को नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं हाल ही में हार्दिक पटेल पार्टी नेताओं के निर्णय शक्ति से अभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली से लेकर गुजरात तक की पार्टी का एक जैसा हाल है। हार्दिक के इस बयान की चर्चा पूरे गुजरात में है।
शंकर सिंह बघेला नरेश पटेल और आधी पटेल की तिगड़ी आप में शामिल हो सकती है तो गुजरात में वह तीसरी ताकत के रूप में उभर सकती है।
भाजपा विधानसभा की 182 में से 150 सीटों का नक्शा आरसी करने के लिए विच इस चुनाव में कम अंतर से जीती और हारी कई सीटों के स्थानीय नेताओं के को अपने साथ जा सकती है पूर्व विधायक प्रवीण मारु भाजपा में शामिल हो गए हैं ऐसे ही 5 और 10 विधायकों के शामिल करने के लिए भाजपा नेतृत्व मन बना चुका है।