क्राइम

गौतम बुध नगर के इतिहास में सबसे बड़ा भूमि घोटाला चिटहेरा गांव में हुआ, सूत्रों के अनुसार नाम के हुए खुलासे

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। पिछले कुछ दिनों ग्रेटर नोएडा के गांव चिटहेरा में पट्टे की भूमि का फर्जीवाड़ा हुआ है उक्त प्रकरण में भू माफिया यशपाल तोमर वह सूत्रों के अनुसार जो ज्ञापन गांव वाले ने दिया है एडीएम एल ए को उसके अनुसार बिजेंदर भाटी ब्लॉक प्रमुख दादरी, व उसके भाई और अथॉरिटी में एक भाई के खिलाफ ग्राम वासियों ने ईडी की जांच मांगी है

ग्राम प्रधान ऋषि भाटी, वीरेंद्र आदि ने गांव के दलित गरीबों से डरा धमका कर उनके पट्टे फर्जी कागज बनाकर अपने नाम करा लिए। इन गरीब लोगों को सन 1971 व 1997 में कृषि भूमि के पट्टे आवंटित हुए थे जिसमें गाटा संख्या 641 670 671 है।

भू माफियाओं ने फर्जी तरीके से डरा धमका कर दूसरे राज्यों में पंजाब उत्तराखंड राजस्थान दिल्ली व अन्य में इन पट्टे धाराकों के खिलाफ चोरी मारपीट के तहत 12 प्रार्थिगणों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए कुछ के खिलाफ धारा 376 व अन्य धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें डरा कर अपने हक में उक्त पट्टे अपने नाम इन भू माफियाओं ने करा लिए गाटा संख्या 641 में भू माफिया के द्वारा जाली कागजात के आधार पर असरफी बेवा पत्नी स्वर्गीय रामचंद्र के दस्तावेज बनाकर अपनी माता के नाम दर्ज करा लिए।

गाँव के भूमाफ़िया दुआरा पीड़ित पट्टा धारकों को डरा धमका जा रहा हे जो भी लोग जाँच मे सहयोग कर रहे हे उनको डराया जा रहा है।। गाँव के ही कुछ लोग प्राधिकरण मे अधिकारी है जिनके बच्चों के नाम भी पट्टों की रजिस्ट्री है उनकी भी सम्पत्ति की जाँच हो ये माँग ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से की है।

राजस्व अधिकारी वंदना श्रीवास्तव जी से मिलकर पीड़ितों ने दस्तावेज सोंपे है ओर माँग की है कि उन लोगों की भी जाँच हो जो सफेदपोश नेता इन भू माफियाओं को बचा रहें है।

जल्द ही पीड़ित गरीब दलित पट्टेदारा लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से अपनी पीड़ा रखेंगे।।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना छापने की सर्त पर बताया कि इस बार योगी बाबा ऐसे भू माफियाओं को जेल भेजने मे देर नही करेंगे।

चिटहैरा फर्जी भूमि घोटाले मे लगभग एक दर्जन लोग जल्द नपने जा रहें है ।
रफ्तार टूडे के वरिष्ठ पत्रकार पूरे प्रकरण पर नजर बनाये हुए है, सबसे पहले रफ्तार टूडे ने ही खुलासा किया था।

Related Articles

Back to top button