पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट निवासियों के लिए खुशखबरी, सूरजपुर साइट C के आस-पास की टूटी-फूटी सड़कें एवँ पॉल्युशन से जनता को राहत मिलने वाली है
L&T ने पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे वासियों को दिया 45 दिन में Underpass शुरू करने का भरोसा
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया नोएडा यूनिट, भारत सरकार, L&T के फैलाए प्रदूषण और ख़राब आने-जाने के रास्ते के कारण आस पास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। अत्यधिक प्रदूषण के कारण लोगों में साँस लेने की समस्या देखने को मिल रही है। घर से बाहर निकलकर घूमना तक दूभर हो गया है।
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे, सूरजपुर साइट C में स्थित है, सोसाइटी के लोगों का कहना है कि हमारे बाहर 130 मीटर रोड पर दिल्ली मुंबई कॉरिडोर का कार्य काफी दिनों से चल रहा है, जिसकी वजह से आस-पास की सभी सड़कें टूट गई हैं, और सड़कों का बहुत बुरा हाल है। रोज़ ऑफ़िस जाने वालों और स्कूल जाने वाले बच्चों को इन ख़राब सड़क के कारण काफ़ी परेशानी का सामना करना परता है।
इन सब समस्याओं को लेकर सोसाइटी निवासियों और L&T के बीच एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में लोगों ने अपने समस्याओं को विस्तार में बताया और अपने ग़ुस्से का इज़हार किया। L&T के वरिष्ठ पदाधिकारी धामा जी ने लोगों की भरोसा दिया की अगले 45 दिनों में अंडर पास का काम पूरा कर लिया जाएगा और इसको आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा साथ ही नयी सड़क भी बना दिया जाएगा। अंडर पास खुलने से लोगों के आने जाने में आसानी होगी। साथ ही उन्होंने ये भी आश्वासन की प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव को बढ़ाया जाएगा।