आम मुद्दे

चिटहेरा गांव में वर्ष 1971 व 1976 मे आवंटित हुए पट्टों की हो उच्चस्तरीय जांच- श्याम सिंह भाटी

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। – दादरी तहसील के चिटहेरा गांव में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े भूमि घोटाले की जांच चल रही है वर्ष 1997 में जो भूमि पट्टे आवंटित किए गए थे उन भूमि पट्टों को संक्रमणी करने में जिन अधिकारियों मिलीभगत थी उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

लेकिन उसी गांव में 1971 में जो भूमि पट्टे आवंटित किए गए थे और उन पट्टों को 2019 मे दादरी के तत्कालीन एसडीएम द्वारा नियम विरुद्ध दो फरवरी 2019 में संक्रमणीय कर दिया गया।

यह कार्य जांच का विषय है। यह यह कहना है पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी एडवोकेट का उन्होंने प्रेस को जारी बयान में कहा है की जो भूमि पट्टे 1971 से 2018 तक संक्रमणी नहीं हो पाए तो 2019 में एसडीएम दादरी द्वारा किसके दबाव मे आकर यह पट्टे संक्रमणीय कर दिए गए।

वहीं दूसरी तरफ किसी गांव में 1977 में भी कुछ आवासीय पट्टे आवंटित किए गए थे जिनका राजस्व में कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। इस जमीन पर लोगों द्वारा मकान बना लिए गए हैं लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों का इन पदों की तरफ आज तक भी ध्यान नहीं गया है।

उन्होंने कहा कि जांच में कुछ लोगों को बचाने की कोशिश प्रशासन के द्वारा की जा रही है एक तरह के ही अपराध में दो तरह की जांच क्यों हो रही है, यह सबसे बड़ा महत्वपूर्ण सवाल है।

7571F6BC 0BF6 4C2D AF79 D080031AB117

श्याम सिंह भाटी का कहना है कि यदि जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करते हैं तो इस पूरे मामले की शिकायत उच्च स्तरीय अधिकारियों से की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button