रफ्तार टुडे की खबर का हुआ असर, चिटहेरा भूमि घोटाला, दादरी में तैनात रहे दो एसडीएम और हापुड़ के एडीएम पर एफआईआर दर्ज
दादरी, रफ्तार टुडे। हमने पहले खुलासा कर दिया था कि दो तत्कालीन एसडीएम दादरी और 18 डीएम हापुड़ इस जांच में शामिल है। रफ्तार टुडे की खबर का हुआ असर, चिटहेरा भूमि घोटाला, दादरी में तैनात रहे दो एसडीएम और हापुड़ के एडीएम पर एफआईआर दर्ज हुई है।
राजस्व निरीक्षक पंकज निरवाल ने अपनी शिकायत में लिखा है, “ग्राम चिटहेरा की भूमि प्रबंधक समिति ने 282 व्यक्तियों को कृषि भूमि के आवंटन का प्रस्ताव 3 जुलाई 1997 को पास किया था। जिसे तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने 20 अगस्त 1997 को स्वीकृति प्रदान की थी। इन पट्टों को लेकर अनेकों शिकायतें मिलीं। तमाम तरह की कमियां पाई गईं। भूमाफिया यशपाल ने अपने तीन नौकरों कर्मवीर, बेलू और कृष्णपाल को चिटहेरा का निवासी बनाकर उनके नाम सैकड़ों बीघा जमीन कराई। जबकि यह लोग बेहद गरीब हैं। इनकी आर्थिक दशा ऐसी नहीं है कि इतनी ज्यादा जमीन खरीद सकें। इन्हें पढ़ना-लिखना भी नहीं आता है। इसके बाद यशपाल तोमर ने इस जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नौकर मालू के नाम करवाई।
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने दूसरी एफआईआर दर्ज करवाई है। इस बार दादरी तहसील के राजस्व निरीक्षक पंकज निरवाल की ओर से एफ आईआर दर्ज करवाई गई है। इस एफआईआर में दादरी तहसील में तैनात रहे दो एसडीएम और हापुड़ के एडीएम पर गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जीवाड़ा और कूटरचना के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि शनिवार को इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज की गई थी।
दादरी तहसील के अधिकारियों के साथ मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया, क्योंकि सन 1997 के पट्टे जब तक यशपाल तोमर के आदमियों के नाम नहीं हुए, बहाल नहीं किए गए। यशपाल तोमर के नौकरों के नाम एग्रीमेंट होते ही इन पट्टों की पत्रावली एडीएम हापुड़ के यहां ट्रांसफर कर ली गई। एडीएम हापुड़ के न्यायालय से पट्टा बहाली का आदेश पारित किया गया। पट्टे बहाल होने के तुरंत बाद दादरी के तत्कालीन एसडीएम ने एक साथ 111 पट्टाधारियों को संक्रमणीय भूमिधर घोषित कर दिया। यह फर्जीवाड़ा यहीं नहीं रुका। यशपाल तोमर ने सरकारी दस्तावेज और पत्रावली में ओवर राइटिंग करके रकबा बढ़ाया। इस बढ़े हुए रकबे की रजिस्ट्री अपने आदमियों के नाम करवा ली। कुछ जमीन का मुआवजा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से हासिल किया गया है।