आवासीय परिवाद जाँच समिति के अध्यक्ष ने सिचाई विभाग की ज़मीन पर निर्मित कोठी का सभापति MLC श्रीचंद शर्मा ने निरीक्षण किया
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । श्रीचन्द शर्मा सदस्य विधान परिषद ने रेलवे रोड, दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर में घनी आबादी के बीच अवस्थित उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग की ज़मीन पर निर्मित कोठी का सभापति आवासीय परिवाद जाँच समिति के नाते निरीक्षण किया।
इस मौक़े पर उनको जिलेदार सिंचाई विभाग ने बताया कि लम्बे समय से इस बंगले का कोई उपयोग ना होने के कारण से ये जर्जर होता जा रहा है व इसके पास कई बीघा ख़ाली पड़ी ज़मीन में घास फूस व झाड़ उग आए है।
आवासीय परिवाद जाँच समिति, सभापति के कहा कि इस महत्वपूर्ण भवन को शासकिय कार्यों, बैठक आदि महत्वपूर्ण कार्यों में उपयोग में लाया जा सकता है एवं ख़ाली पड़े मैदान में पेड़-पौधे, पार्क आदि का निर्माण कराके स्थानीय लोगों के सुबह शाम घूमने के लिए उपयोग में लाया जा सके इसके लिए समिति में इस विषय को रख कर शासन स्तर से इसके लिए व्यवस्था कराने के लिए प्रयास करेंगे।