प्रदेश
Trending

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 22 और जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, इन 22 जगहों पर आप कर पाएंगे आप मैरिज

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा में 22 और जगहों पर वेंडर्स मार्केट बनाई जाएगी। प्राधिकरण ने इनके लिए भी जगह चिंहित कर लिये हैं। पांच जगहों पर पहले से ही वेंडर मार्केट बन रही है। इनके बन जाने से निवासियों को रोजमर्रा की जरूरत के सामान मिलने में सहूलियत हो जाएगी। वेंडर्स को भी एक सटीक ठिकाना मिल जाएगा और रोड किनारे बेतरतीब खड़े होने से ट्रैफिक की भी दिक्कत दूर होगी। शहर की सुंदरता भी बढे़गी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में पांच जगहों पर वेंडर मार्केट बना रहा है। ये पांच जगह अल्फा टू, बीटा वन, बीटा टू, डेल्टा टू और सेक्टर 36 हैं। इनका निर्माण तेजी से चल रहा है।

अगले दो से तीन माह में ये बनकर तैयार भी हो जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने अन्य सेक्टरों में भी वेंडर मार्केट बनाने के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए प्राधिकरण के नियोजन विभाग ने 22 और जगहों को चिंहित कर लिया है।

ये जगह सेक्टर ज्यू सेकेंड, सेक्टर 16, सेक्टर 16 बी, ओमीक्रॉन थ्री, जीटा वन, ज्यू वन, म्यू वन, सेक्टर वन, टू व थ्री, गामा वन, सिग्मा वन व टू, फाई-चाई एक्सटेंशन, डेल्टा वन, ईटा वन, स्वर्णनगरी, पाई वन व टू, पी थ्री, गामा टू, ओमीक्रॉन वन ए, ज्यू टू व डेल्टा थ्री हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके अरोड़ा ने बताया कि इन वेंडर्स मार्केट में क्योस्क, वेंडिंग स्टेशन, शौचालय, कार पार्किंग, टू व्हीलर पार्किंग, साइकिल स्टैंड आदि सुविधाएं होंगी। इससे निवासियों को भी सुविधा हो जाएगी। इससे वेंडर्स को भी बहुत सुविधा हो जाएगी।

प्राधिकरण की मंशा है कि इन सभी वेंडर्स मार्केट को अगले एक साल में बना दिया जाए। प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने परियोजना विभाग को इन सभी वेंडर्स मार्केट को शीघ्र काम शुरू करने व तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button