आम मुद्दे
Trending

कोरोना ने फिर डराया, दिल्ली में संक्रमण से एक दिन में 5 की मौत; महाराष्ट्र और हिमाचल में भी बढ़े केस

दिल्ली, रफ्तार टुडे। समेत देशभर के अन्य राज्यों में कोरोना महामारी ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। दिल्ली में रविवार को जहां संक्रमण के करीब 650 नए मामले सामने आए, वहीं 5 मरीजों की मौत हो गई।

दिल्ली समेत देशभर के अन्य राज्यों में कोरोना महामारी ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। दिल्ली में रविवार को जहां संक्रमण के करीब 650 नए मामले सामने आए, वहीं 5 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 4.29 फीसदी पर आ गया है। वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,962 नए मामले सामने आए और सक्रिय मामले 22,485 पर पहुंच गए।

तमिलनाडु में आज 2,672 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, इस दौरान संक्रमित लोगों में से किसी की मृत्यु नहीं हुई। 1,487 रिकवरी भी दर्ज की गई। सक्रिय मामले 14,504 हैं।

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। मई की अपेक्षा जून के महीने में संक्रमण के नए मामलों में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में जुलाई के शुरुआती दो दिनों में कोविड-19 के 82 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मई में संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत थी जोकि जुलाई में बढ़कर 6.6 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण की दर में लगातार हो रही वृद्धि चिंताजनक मानी जा रही है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 648 नए मरीज मिले हैं, वहीं 5 मरीज को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं, आज 785 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,37,013 हो गई है और कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस 3,268 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 19,07,474 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 26,271 पर पहुंच गया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 15,103 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब 370 हो गई है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button