दुनिया
Trending

Rishi Sunak : ऋषि सुनक हो सकते है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, बदला होगा पूरा, किसी भी देश का एक भारतीय पहली बार बक सकता है PM, जानिए कौन हैं ऋषि सुनक?

इंग्लैंड/दिल्ली, रफ्तार टुडे। ऋषि सुनक हो सकते है ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री, इस तरह बदला होगा पूरा, किसी भी देश का एक भारतीय पहली बार बक सकता है PM।

कोविड लॉकडाउन के समय से ही इस तरह की अटकलें शुरू हो गई थी। इसी दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी करने के लिए कुछ लोगों पर शिकंजा कसा गया। इस शिकंजे की सबसे मजबूत पकड़ ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर बनी। हर तरफ से घिर चुके बोरिस को आखिरकार इस्तीफा देना ही पड़ा। अब अटकले हैं कि इस बार ऋषि सुनक बिट्रेन के पीएम बन सकते हैं।

ऋषि ने अपनी स्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज से थी। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी गए। यहां से उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। उन्होंने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश से की।

ऋषि सुनक पहली बार साल 2015 में रिचमंड, यॉर्कशायर के सांसद बने थे। उसके बाद से वे लगातार वहां के सांसद हैं। पिछले साल सुनक रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए थे। वित्त मंत्री होने से पहले वे साल 2018 में ब्रिटेन के आवास मंत्री बनाए गए थे। सुनक को अक्टूबर 2014 में पार्टी के पूर्व नेता और विदेश सचिव विलियम हेग की जगह रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव उम्मीदवार चुना गया था। इसके बाद साल 2015 में आम चुनाव हुए, जहां ऋषि 19,550 वोट पाकर 36.2% के बहुमत से जीत गए।

बोरिस जॉनसन के चुनाव प्रचार कैम्पेन में सुनक ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मीडिया इंटरव्यू के लिए सरकार अक्सर उन्हें ही आगे रखती है। कई मौकों पर टीवी डिबेट में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह ऋषि को भेजा जाता है।

Related Articles

Back to top button