नौएडा सिटीजन फोरम द्वारा क्लींजिंग थेरेपी पर सेमिनार का आयोजन
नोएडा, रफ्तार टुडे। जन स्वास्थ्य हित में सेक्टर 121 के क्लब होम्स 121 में नौएडा सिटीजन फोरम द्वारा स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें जाने-माने प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष सक्सेना द्वारा सभी को क्लींजिंग थेरेपी के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉक्टर पीयूष सक्सेना जी के प्रयास एवं नि:शुल्क मार्गदर्शन और परामर्श से आज क्लींजिंग थेरेपी के महत्व को दुनिया ने जाना और माना है।
इसके लिए उनको गूगल द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
डा. सक्सेना ने सभी को बताया यह एक स्वानुभूत, प्राकृतिक एवं सुरक्षित थेरेपी है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उनका कहना है ‘खाओ,पियो मस्त रहो-क्लीन्जिग करो स्वस्थ रहो।’
कार्यक्रम में डॉक्टर पीयूष सक्सेना के सहयोगी यशपाल गुप्ता, नौएडा सिटीजन फोरम के महासचिव प्रशान्त त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्राणी मुखर्जी, सचिव गरिमा त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी रश्मि द्विवेदी, डॉ रेनू शुक्ला, मयंक पांडे, सत्यम पांडे, अंकित अरोड़ा, रणपाल अवाना, आशा मेहरा, प्रदीप यादव सहित नौएडा व आसपास के क्षेत्रों से लोगों ने भाग लिया।