Lucknow Update: 2 महीने में सातमी वार मिले MLC श्रीचंद शर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से, उठाया प्रदेश के शिक्षकों व शैक्षणिक संस्थाओं का समस्याओं का मुद्दा
लखनऊ, रफ्तार टुडे। प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा व एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने आज पुनः मुख्यमंत्री आवास लखनऊ 5 कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर प्रदेश के शिक्षकों व शैक्षणिक संस्थाओं की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पिछले हफ़्ते मुख्यमंत्री ने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में लम्बे समय से तदर्थ शिक्षक के रूप में सेवा देते आ रहे शिक्षकों के सापेक्ष सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अध्याचन शासन को भेज दिया था। जिससे उनकी सेवा पर संकट आया हुआ है और वेतन भी रुकने लगा है।
मुख्यमंत्री को इस अवसर पर रमसा में कार्यरत शिक्षकों का पिछले लम्बे समय से लम्बित वेतन को जारी करने पर भी सभी विधायकों ने आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो लम्बे समय से सरकार से वेतन पा रहा है उसे हम रोड पर नही छोड़ सकते। ज़रूर कोई विकल्प सरकार इन शिक्षकों के लिए तय करेगी।
लगभग पिछले छः माह से प्रदेश के तमाम शिक्षक इस विषय को लेकर प्रदेश संयोजक होने के नाते मुझ से लगातार मिलकर अपनी पीड़ा को अवगत करा रहे है कि कैसे किसी शिक्षक को अपने बच्चों की फ़ीस भरने में दिक़्क़त है किसी को बूढ़े माँ बाप का ईलाज कराना है, किसी को बेटी का ब्याह करना है।
इन सारी समस्याओं को लेकर बार बार मुख्यमंत्री व प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के पेनल का गठन करके सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुक्रम में रास्ता निकालते हुए शिक्षकों की सेवा सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
इस मौक़े पर
MLC उमेश द्विवेदी, Mlc अवनीश सिंह,MLC सुरेश कश्यप साथ रहे।
: