Jewar Airport News : 60 दिन में बदलेगी यमुना सिटी के 96 स्कूलों को सूरत, सीईओ ने तैयार किया खास प्लान
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। यमुना सिटी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। अब यमुना प्राधिकरण अपने क्षेत्र में स्थित 96 गांव के प्राइमरी स्कूलों कायाकल्प करवाएगी। इसके लिए प्राधिकरण करीब 9.20 करोड़ रुपए खर्च करेगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने इसको लेकर प्रोजेक्ट विभाग को 90 दिन का समय दिया है।
अधिकारियों का दावा है कि अगले 90 दिनों के भीतर प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत सभी 96 प्राइमरी स्कूलों की सूरत बदल जाएगी।
प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य से मिली बताया कि इन 96 स्कूलों की सूरत बदलने के लिए इलाके को 8 जोन में बांटा गया है। धनोरी गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य ने मंगलवार को से मुलाकात की। प्रधानाचार्य ने सीईओ को बताया कि उनके प्राइमरी स्कूलों की हालत बड़ी खस्ता है। सीईओ ने प्रधानाचार्य को आश्वासन देते हुए कहा कि अगले 60 दिनों के भीतर उनके स्कूल की सूरत बदल जाएगी।
डॉ.अरूणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी 96 प्राइमरी स्कूलों में लाइब्रेरी भी बनाई जाएंगी। इसको लेकर एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। आगामी बैठक में इसको लेकर चेयरमैन से बातचीत की जाएगी। उसके बाद आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के बाद बदली सूरत
आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट आने के बाद यमुना सिटी के गांव की सूरत बदली जा रही है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में आने वाले सभी गांव में करोड़ों में खर्च करके सुंदर बनाने की प्रक्रिया जारी है। काफी गांव में स्ट्रीट लाइट भी लग गई है। अब आरसीसी रोड और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर कार्य किया जा रहा है।