दिल्ली, रफ्तार टुडे।
‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए यंग इंडिया के दफ्तर को सील कर दिया। ये कार्यवाही मंगलवार को यहां तलाशी के बाद आज की गई। एजेंसी ने फिलहाल इसे अस्थायी रूप से सील करते हुए कहा है कि परिसर को फिलहाल इजाजत लेने के बाद ही खोला जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, आज ईडी की टीम कांग्रेस मुख्यालय पहुंच सकती है।
अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसकी खबर मिलते ही मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम और अन्य नेता कांग्रेस ऑफिस पहुंचे हैं। सलमान ख़ुर्शीद ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है कि अचानक बैरिकेडिंग की वजह क्या है?
कांग्रेस ने किया ट्वीट:
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ”सत्य की आवाज़ नहीं डरेगी पुलिसिया पहरों से। गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे इन अंधेरों से। नेशनल हेराल्ड का ऑफिस सील करना, कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस पहरे में कैद करना तानाशाह की डर और बौखलाहट दोनों दिखाता है। पर महंगाई और बेरोज़गारी के सवाल तो फिर भी पूछे जाएंगे।”
ये है आरोप:
दरअसल में बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 2012 में ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) के जरिए AJL का अधिग्रहण किया है। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह सब कुछ दिल्ली में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस की 2 हजार करोड़ रुपये की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया।