आम मुद्दे
Trending
ग्रेटर नॉएडा ने वर्ल्ड ब्रैस्ट फीडिंग सप्ताह के अंतर्गत महिलायों को ब्रैस्ट फीडिंग के प्रति जागरूक करवाया
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा ने वर्ल्ड ब्रैस्ट फीडिंग सप्ताह के अंतर्गत महिलायों को ब्रैस्ट फीडिंग के प्रति जागरूक करवाया ।
कार्यकर्म में डॉ नेहा आनंद, कैलाश हॉस्पिटल द्वारा बताया गया की माँ का दूध शिशुओं के लिए प्रथम प्राकर्तिक आहार है, जो सभी पोषक तत्व प्रदान करता है। स्तनपान ओस्टोपोरोसिस एवं कार्डियो वैस्कुलर बिमारियों के खतरे की संभावनाओ को भी कम करता है।
कार्यकर्म के दौरान लगभग 15 नवजात शिशुओं की माँ को प्रोटीन पैकेट्स, बिस्कुइट्स, एवं गुड चना बांटा गया। ६० से ७० फीसदी बचे माँ का दूध न मिलने की वजह से बीमार हो रहे हैं। क्लब के सदस्यों ने मिलकर सभी को जागरूक किया एवं स्तनपान के लिए प्रेरित किया।