आम मुद्दे

जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान

दिल्ली, रफ्तार टुडे। राज्य कर विभाग गौतमबुधनगर द्वारा जीएसटी पंजीयन अभियान बीटा प्लाज़ा मार्केट बीटा 1 ग्रेटर नॉएडा में लगाया गया।

असिस्टेंट कमिश्नर खण्ड -2 आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया की व्यापारी को जीएसटी पंजीकरण अवश्य कराना चाहिये। जिस व्यापारी के पास जीएसटी का पंजीकरण हे ओर किसी कारण उसकी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती हे तो उस व्यापारी को विभाग द्वारा बिना किसी प्रीमीयम के 10 लाख रूपेय की सहायता राशि प्रदान की जायेगी।

सीटीओ खण्ड -2 कृष्ण मोहन शर्मा दने जीएसटी पंजीकृत में होने वाले फ़ायदे , कम टर्न ओवर वाले व्यापारियों को तिमाही रिटर्न की सुविधा के बारे में बताया व उनके द्वारा जीएसटी में अन्य तरह की समस्याओं का कैम्प में ही निस्तारण किया गया।

कैम्प में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, मुकुल गोयल, सौरभ बंसल, जे पी सिंह, राहुल अग्रवाल, अंकुर जैन, कुलदीप शर्मा, आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button