प्राधिकरण कर रहा है गांवों की उपेक्षा मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे स्थानीय लोग
ग्रेटर नोएडा,रफ्तार टुडे। प्राधिकरण द्वारा विकास के लंबे चौड़े वादे तो किए जाते हैं लेकिन हकीकत यह है कि गांव व गांव की विस्तारित आबादियों में लोग नाली, खड़ंजा गंदे पानी की निकासी जैसी मूलभूत जन सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर है ऐसी हालात ग्रेटर नोएडा के गांव जलपुरा की है स्थानीय नागरिकों के अनुरोध पर माकपा जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू नेता लता सिंह, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष रेखा चौहान, सचिव गुड़िया देवी आदि का एक प्रतिनिधि मंडल ने गांव व गांव की विस्तारित आबादियों का दौरा किया स्थानीय नागरिक इशरत जहां, रिजवाना, नगीना, चंदा दी, रूबी, अफसाना, सावेरी, लालू आदि ने बताया कि अधिकांश गलियों में पानी भरा रहता है पानी की निकासी के लिए आज तक नालिया नहीं बनाई गई है बच्चे स्कूल आते-जाते समय कीचड़ में गिर जाते हैं, कई बुजुर्गों ने बताया कि वे कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। विकास के कार्य कराने की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की है तथा विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से माननीय पंकज जी विधायक है विकास के लिए कई बार विधायक और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के पास चक्कर लगा चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण गांव/कालोनी वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है जहां एक तरफ सेक्टर व सोसाइटी में सभी सुविधाएं दी जा रही है वहीं गांव व मजदूर बस्तियों के लोग मूलभूत जन सुविधाओं के अभाव में जीवन जीने को मजबूर है उन्होंने कहा कि जलपुरा के हालात पर प्राधिकरण और विधायक जी को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करवाने का अनुरोध किया जाएगा और यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उक्त मुद्दे को लेकर व्यापक जन अभियान चलाकर आंदोलन किया जाएगा।