राजपूत उत्थान सभा का प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह से हुआ करनी सेना के कर्ण ठाकुर की मुलाकात, सांसद महेश शर्मा का विरोध ना करने के एवज में की पांच लाख रुपए की मांग
गेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। राजपूत उत्थान सभा का प्रदेश अध्यक्ष आज मेरे ऑफिस आया और महेश शर्मा का विरोध ना करने के एवज में की पांच लाख रुपए की मांग, मैंने ऑफिस से धक्के देकर किया बाहर यह बात करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष करण ठाकुर ने कही, राजपूत उत्थान सभा का यह बयान कहीं ना कहीं पूरे प्रकरण को ही आइना दिखा रहा है।
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तुम मेरे भाई और तुम मेरे दोस्त हो, तुमसे इस तरह की आशा नहीं थी, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धीरज सिंह ने कहा कि हमें बताया कि मुझ पर कर्जा हो गया है ₹400000 का, मैं जिस ग्रेटर नोएडा के घर में रहता हूं उसका रेंट देने के लिया मेरे पास पैसे नही है उसका रेंट देखो मेरे पास पैसा नहीं है। मुझे सांसद से एक बार ₹500000 दिला दो उसके बाद में आंदोलन नहीं करूंगा
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ने बताया कि हमने अपने ऑफिस पर बुलाया और कहां की राजपूत उत्थान सभा का प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह से कि काम करना हो तो काम करो ऐसे सांसद पर आरोप मत लगाओ, और अपने गांव में आंदोलन करो तुम्हारे जेवर की बेटी के साथ अन्याय हुआ है, पर 4 मुस्लिम लड़कों ने एक हिंदू लड़की का कपड़े फाड़ दिए, और हम भी चलेंगे तुम भी चलो और इस आंदोलन को करो, क्या कमीशनर की गाली से क्या ले रहे हो
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन करना है तो विधायक गड्ढे में गिर गए थे इस बातें का करो, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी जी को लेटर लिखो और मांग करो कि जब तक गड्ढे सही नहीं होंगे जब तक वह ऐसे ही बैठा हुआ आंदोलन में, यह आंदोलन करने के मुद्दे हैं आईपीएस (कमीशनर) के चक्कर में क्यों जिंदगी बिगाड़ रहे हो।
तुम्हें उससे ज्यादा कानून की जानकारी है, वह खुद क्यों नहीं करता है ऐसा FIR, उसे तो कोई जरूरत नहीं है समर्थन की, तुम खाली पीली अपना टाइम वेस्ट कर रहे हो।
इतना सुनते ही राजपूत उत्थान सभा का प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि सांसद महेश शर्मा का विरोध ना करने के एवज में की पांच लाख रुपए की मांग की कहां कि हम अपना आंदोलन खत्म कर देंगे, मैंने भी उसे कह दिया कि तुरंत बाहर निकल जाओ, वरना मुझे बाहर निकालना पड़ेगा
इस पर राजपूत उत्थान सभा के धीरज सिंह ने कहा कि मुझे करण ठाकुर ने बुलाया और देख लेने की धमकी दी, उसकी आदत बिकने कि वह बिक गया है।