आम मुद्दे
Trending

डॉक्टरों की देखरेख में महिला मरीज़ की स्थिति संतुलित, अब वे स्वस्थ्य व सुरक्षित हैं, मरीज का वेंटीलेटर भी हटा दिया गया है

नोएडा, रफ्तार टुडे। डॉक्टरों की देखरेख में महिला मरीज़ की स्थिति संतुलित है। अब वे स्वस्थ्य व सुरक्षित हैं, मरीज का वेंटीलेटर भी हटा दिया गया है। गौरतलब है कि कल कैलाश हॉस्पिटल में महिला मरीज का ऑपरेशन कर दिया गया। जिसके चलते मरीज के सहयोगियों ने हंगामा किया, आज उन्ही लोगों ने माफी मांगी और कैलाश हॉस्पिटल का धन्यवाद किया।

कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि महिला मरीज स्वस्थ है उनका वेंटिलेटर भी हटा लिया गया है।

कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि हमारे यहां महिला मरीज आए थे वह सुरक्षित हैं और उनका इलाज भी चल रहा है और कैलाश हॉस्पिटल मैं, इसी के चलते मरीज के पति ने बताया कि हमारा मरीज स्वथ्य है। एक हफ्ते पहले बच्चे को घर ले जा चुके है। और मैं सभी डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने लास्ट टाइम पर हमारी महिला मरीज को बचा लिया। हमारे महिला मरीज का वेंटिलेटर हट गया है वे पूरी तरह से स्वस्थ है।

8081A912 89A2 4527 82DE 2488EB0EC0DD

श्रीमती आकांक्षी महिला जिनका कैलाश अस्पताल में I.SCS हुआ था वह 31.8.2022 को अस्पताल से छुट्टी हो गई थी उनका पुत्र पैदा हुआ था जो पूरी तरह से स्वस्थ है और घर परिवार के साथ है।
कल दिनांक 7 एक 2022 को दोपहर 1:00 बजे श्रीमती आकांक्षी को पेट में दर्द हुआ था जो दोबारा कैलाश अस्पताल 27 में भर्ती हुई थी। वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा तत्काल सिटी स्कैन किया गया, CT की जांच में स्मॉल एयर Foci & suspicious peforation पाया गया। जिसके इलाज हेतु अभी ऑपरेशन थिएटर में लेकर ऑपरेशन किया गया। फिलहाल मरीज स्वस्थ एवं सुरक्षित है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button