गोल्ड एवं कांस्य पदक जीतने पर राहुल गुर्जर को करप्शन फ्री इंडिया ने किया सम्मानित
औरंगाबाद, रफ्तार टुडे।: औरंगाबाद क्षेत्र के असरकपुर निवासी राहुल गुर्जर ने पैदल कदम चाल प्रतियोगिता में बैंगलोर के अंतर्गत राष्ट्रीय समर स्मारक में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश एवं जनपद बुलंदशहर का नाम रोशन किया है। राहुल गुर्जर के द्वारा कांस्य पदक जीतने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में असरकपुर पहुंच कर राहुल गुर्जर के निवास पर उनका फूल माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि असरकपुर निवासी राहुल गुर्जर में दिल्ली में आयोजित साडे 10.5 किलोमीटर पैदल कदम चाल में गोल्ड मेडल एवं बेंगलुरु में हुए पैदल चाल में कांस्य पदक जीतकर जनपद ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हम लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में समय-समय पर खेलकूद एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम कराते रहने चाहिए। ताकि बच्चों की प्रतिभा में निखार आ सके। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि खेल के क्षेत्र में राहुल गुर्जर एवं जनपद के अन्य प्रतिभाशाली बच्चों का हमेशा सहयोग करेंगे ताकि वह बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव क्षेत्र जनपद का नाम रोशन करते रहे।
इस दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय बॉबी गुर्जर चौधरी प्रेम प्रधान नीरज भाटी राकेश नागर सुशील पहलवान नरेश प्रधान रणजीत कपासिया राजेंद्र लोहिया अमलपाल प्रधान मनोज प्रधान सुबेन्द्र सिंह उर्फ भीम सिंह चौ टीकम सिंह चौ राजे सिंह चौ महेंद्र सिंह नरेश कुमार नीरज कुमार प्रवीन सिंह चौ अमरपाल प्रधान जी मनोज प्रधान राजेंद्र नेताजी वीरपाल गुर्जर चेयरमैन अरविन्द गुर्जर आनन्द गुर्जर महेश गुर्जर अमित गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।