NOIDA BIG BREAKING: ‘1 घंटे में तय होता है 15 मिनट का रास्ता’, मेट्रो के नए रूट को लेकर लोगों की शिकायत
नोएडा, रफ्तार टुडे। सेक्टर.137 के लोगों का कहना है कि वो अपनी मांग बार-बार अफसरों को बता चुके हैं और समस्याएं सुना चुके हैं, लेकिन न तो उनकी कोई सुनवाई हो रही है और न समस्या का हल मिल रहा है. इन लोगों का सवाल यह भी है ‘हम नागरिक हैं कि नहीं’?
लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बहुत जल्द एक नए रूट पर मेट्रो शुरू होने जा रही है। बॉटैनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने के लिए एनएमआरसी (नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) बहुत जल्द इस नए रूट पर भी मेट्रो चलाने वाला है। इसको लेकर योजना बनाई जा रही है। रूट लगभग तय हो गया है। यूपी सरकार और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यह सुविधा देने तो जा रहा है, तो इस सुविधा से कुछ लोग काफी खुश हैं लेकिन समस्या ये है कि सेक्टर 137 के लोगों ने एक नई मांग खड़ी कर दी है।
सेक्टर-137 के लोग एक नए स्टेशन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर लिख गुहार लगा रहे हैं। रफ्तार टुडे से बात करते हुए फ्लोराविले में रहने वाली शुभी जैन ने बताया ‘हम कामकाजी महिलाएं जब सुबह ऑफिस जाती हैं तो 15 मिनट का रास्ता एक घंटे में तय होता है। ऐसे में हमारी मांग है हमारे सेक्टर-137 में भी मेट्रो स्टेशन बनाया जाए ताकि दिल्ली जाने के लिए सीधा हम बोटैनिकल तक जा पाएं।
असल में अभी जो मेट्रो स्टेशन है, वहां से मेट्रो पहले सेक्टर-51 लेकर जाती है. यानी इतनी देर में तो दिल्ली पहुंचा जा सकता है। महिलाओं का कहना है कि कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिससे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हुई है। इन महिलाओं ने एमडी एनएमआरसी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को चिट्ठी लिखी है।
वैसे तो पूरे नोएडा में ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है, लेकिन यहां से चूंकि नोएडा थोड़ा दूर है इसलिए लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी खलती है. यहां मेट्रो कनेक्टिविटी ज़रूरी है। वहीं मनोज प्रसाद का कहना है मीटिंग में हमें बुलाया ही नहीं जाता। जैसे हम नागरिक हैं ही नहीं. दरअसल कुछ ऐसी भी सोसाइटी हैं, जो किसी भी ग्रुप या संस्था का हिस्सा नहीं हैं। उनका कहना है कि इसके बारे में यहां के लोग सीएम, विधायक और अधिकारियों को कई बार चिट्ठी लिख चुके हैं, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला है।