आम मुद्दे

एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने फाउंडर और चेयरमैन डॉ. सत्य पॉल जी की 103वीं जयंती 11 अक्टूबर को स्थापना दिवस के रूप में मनाई

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने फाउंडर और चेयरमैन डॉ. सत्य पॉल जी की 103वीं जयंती 11 अक्टूबर को स्थापना दिवस के रूप में मनाई ।

प्रख्यात उद्योगपति, शिक्षाविद, परोपकारी और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. सत्य पॉल ने देश के औद्योगिक और शैक्षिक परिदृश्य में गुणवत्ता और उत्कृष्टता के विश्वसनीय प्रतीकों के रूप में एपीजे सत्य समूह और एपीजे शिक्षा के उदय के लिए नींव और प्रेरणा प्रदान की।

उनका जन्म 4 अक्टूबर को हुआ था, उनके जन्मदिन को सभी एपीजे संस्थानों में स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या डॉ सरिता पांडे और अभिभावकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। प्री प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने राम स्तुति पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

उसके बाद बारहवीं कक्षा के छात्र लोकेश अग्रवाल ने स्कूल के आदर्श वाक्य “Soaring high is my nature” पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ सत्य पॉल जी के पसंदीदा गीत ‘इबादत है’ को स्कूल के संगीत विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक रूप से गया गया।स्कूल की प्राचार्या डॉ. सरिता पांडे ने डॉ सत्य पॉल के मूल्यों पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनके द्वारा कहे गए आजादी, लचीलापन, विनम्रता, समयबद्धता इसका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस शुभ और यादगार अवसर के उपलक्ष्य में, निम्नलिखित छात्रों को मानवीय मूल्यों के लिए प्रतिष्ठित डॉ. सत्य पॉल पुरस्कार व छात्रवृत्ति प्रदान की गई।चार्वी खंडेलवाल (पुरस्कार व पांच हजार छात्रवृत्ति 6-8 कक्षा समूह)कौस्तुभ द्विवेदी (पुरस्कार व सात हजार पांच सौ छात्रवृत्ति 9-10 कक्षा समूह) कृष थरेजा और लोकेश अग्रवाल (पुरस्कार व पांच – पांच हजार छात्रवृत्ति 11-12 समूह) विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र कुंवर कुणाल सिंह को एटीएसई में 24वां अखिल भारतीय रैंक हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।

बारहवीं कक्षा की छात्रा, अनन्या गर्ग ने “महिषासुर मर्दिनी” पर सुंदर प्रस्तुति दी और उसके बाद गायन समूह के छात्रों द्वारा भजन ‘हे राम’ मधुर धुन में गाया गया। शिखा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button