Uncategorized

Aam Aadmi Party News: लेखपाल के लिए कराई जा रही पीटी परीक्षा समाप्त की जाए : संजय सिंह

नोएडा, रफ्तार टुडे। लेखपाल बनने से पूर्व उनकी योग्यता का निर्धारण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही पीटी परीक्षा को समाप्त किया जाए। यह मांग की राज्यसभा सांसद तथा आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने। वे सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

संजय सिंह ने कहा कि 37 लाख बच्चे इस वर्ष टीटी की परीक्षा दे रहे हैं। बच्चों के सेंटर 400-500 किलोमीटर दूर रखे गए हैं, जिसके कारण ट्रेनों, बसों तथा अन्य साधनों में बच्चे किसी तरह भूसे की तरह भरकर परीक्षा देने जा रहे थे। यही कारण है कि 12 लाख बच्चे परीक्षा देने से वंचित रह गए।

उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रदेश की योगी सरकार इन बच्चों की जिम्मेदारी लेगी। उन्होंने कहा कि यदि इनमें से कई लाख बच्चे परीक्षा पास कर लें तो क्या सरकार उनको नौकरी देने की गारंटी लेगी।

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष लाखों बच्चों ने टीईटी की परीक्षा दी थी, लेकिन सरकार ने सिर्फ 9000 ही पद निकाले। उन्होंने कहा कि परीक्षा के नाम पर सरकार बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रही है। श्री सिंह ने कहा कि जब सांसद, विधायक और मंत्री के लिए योग्यता की कोई परीक्षा नहीं है तो लेखपाल जैसी नौकरी के लिए पढ़े लिखे नौजवानों को इतनी मुसीबत में डालकर परीक्षा ली जाती है। उन्होंने कहा कि वे नोएडा में हो रहे इस परीक्षा को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकारी स्कूल में 5 बच्चे घायल हो गए। सरकारी स्कूलों की हालत बहुत ही चिंताजनक है। योगी सरकार को इस व्यवस्था से शर्म आनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, यूथ विंग के पश्चिमी प्रांत के अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button