लॉयड में 18 अक्टूबर 22 को फार्मेसी प्रवेशकों के लिए ओरिएंटेशन ‘प्रारम्भ-2022’ कार्यक्रम होगा
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ,ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर ने फार्मेसी (डी० फार्मा ,बी० फार्मा , एम० फार्मा ) कोर्सों में प्रवेश लेने वाले सभी नए छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए दिनांक अक्टूबर 18, 2022 को ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘प्रारम्भ’ का आयोजन करने जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों व विद्यार्थियों को इंस्टीट्यूट की शैक्षिक सत्र, ट्रैनिग -प्लेसमेंट व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता , चेयरमैन ,उ० प्र० काउन्सिल ऑफ कृषि अनुसन्धान तथा एस० एल० नासा गेस्ट ऑफ आनर होंगे ।
देश के बहुप्रतिष्ठित दवा कम्पनियो के विशेषज्ञों मनीष नारंग, डायरेक्टर एशिया पसिफ़िक ,एबॉट हेल्थ केयर ,भावना गुप्ता ,डायरेक्टर रेगुलेटरी अफेयर्स ,डा. रेड्डी लैबोरेट्रीज , विपिन बंसल सी०ई०ओ० वी एक्सकेलड्रगस एंड फार्मास्युटिकल्स, संजय राजपाल कंट्री मैनेजर एप्सोमेड इंडिया लिमिटेड के साथ पैनल डिस्कशन ‘युवा फार्मा पेशेवरों पर उद्योग की उम्मीदें’ भी होगा । इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘प्रोफेशनल एक्सीलेंस अवार्ड्स’ फैकल्टीज के लिए तथा परीक्षा में अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों (डी ० फार्मा ,बी० फार्मा , एम० फार्मा ) को ‘एक्सीलेंस अवार्ड्स’ प्रदान किया जायेगा । सीनियर छात्रों द्वारा रंगारंग कर्यक्रम के साथ नए छात्रों का स्वागत किया जायेगा ।