आम मुद्दे

नाली के निर्माण में दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग कर किया गया भ्रष्टाचार

औरंगाबाद, रफ्तार टुडे: औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुढ़ी बकापुर में ग्राम पंचायत के द्वारा नाली का विकास कार्य कराया जा रहा है। जिस नाली के निर्माण में अव्वल ईंट की जगह दोयम दर्जे की ईंट एवं घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने जिलाधिकारी महोदय को लिखित में शिकायत कर जांच के उपरांत कठोर कार्रवाई की मांग की है।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि लखावटी ब्लांक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडी बकापुर में लखावटी सत्संग घर की तरफ से आने वाले मार्ग पर धारा सिंह लोधी के मकान से यशवंत लोधी के मकान तक दोनों तरफ नाली का निर्माण चल रहा है जिस निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है जो गिरने मात्र पर ही टूट रही है वही सीमेंट भी अच्छी क्वालिटी का नहीं है।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी महोदय लखावटी एवं ग्राम सचिव महोदय से फोन पर शिकायत की। लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण कार्य जारी रहा। उन्होंने इस प्रकरण में कोई भी संज्ञान नहीं लिया है जबकि ग्राम सचिव से फोन पर वार्ता हुई तो उन्होंने भी ईंट को अव्वल बताया। लेकिन मौके पर दोयम दर्जे की ईंटों का उपयोग किया जा रहा है।

इस प्रकरण में जिला अधिकारी महोदय को लिखित पत्र में मांग की है कि सारी नाली के निर्माण में लगी दोयम दर्जे की ईटों की जांच कराई जाए और पूर्ण नाली को ध्वस्त कर अव्वल ईटों का प्रयोग कर नाली का निर्माण कराया जाए ताकि नाली लंबे समय तक चल सकें ।

चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान दोनों की शह पर कराया जा रहा है इस प्रकरण में जांच कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कराई जाए।

Related Articles

Back to top button