आम मुद्दे

पेट्रोल और डीजल 14 रुपए लीटर सस्ता होने के आसार, जानिए वजह

नई दिल्ली, रफ्तार टुडे। वाहनचालकों के लिए राहतभऱी खबर है। खबर यह है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटाैती की संभावना बढ़ गई है और हो सकता है कि दोनों की कीमत में 14 रुपए प्रति लीटर की कमी आ जाए। इसकी वजह है इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमतों का कम होना। अब कच्चे तेल की कीमत 81 डालर से नीचे है जोकि जनवरी के बाद सबसे निचले स्तर पर है।

वहीं अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। भारतीय रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत (इंडियन बास्केट) घटकर 82 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। मार्च में ये 112.8 डॉलर थी। इस हिसाब से 8 महीने में रिफाइनिंग कंपनियों के लिए कच्चे तेल के दाम 31 डॉलर (27%) कम हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में बिका है, जबकि डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर रहा। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर बिक रहा है।

मई से अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं। ऐसे में सवाल है कि आखिर भारत में कब सस्ता होगा पेट्रोल डीजल और तेल कंपनियां कब तक स्थिर रखेंगी दाम? दरअसल ब्रेंट तेजी से 70 डॉलर की तरफ बढ़ रहा है और अगर ये कीमत कम होती गई तो पेट्रोल डीजल के दामों में 10 से 15 रुपए प्रति लीटर की कमी आ सकती है।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button