आम मुद्दे

साबौता गांव के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार चरम पर, करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने की शिकायत

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे: जेवर के समीप के गांव साबौत में यमुना प्राधिकरण के द्वारा गांव के मुख्य रास्तों नाली पुलिया आदि का निर्माण कार्य चल रहा है प्राधिकरण के अधिकारी एवं ठेकेदार की सांठगांठ के कारण गांव के विकास कार्यों में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसकी शिकायत यमुना प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक रविंद्र सिंह को पत्र सौंपकर की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले जेवर के समीप के गांव साबौता में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के आग्रह पर यमुना प्राधिकरण के द्वारा विकास कार्य चल रहा है।

जिस विकास कार्य के तहत गांव के रास्ते,पुलिया,नाली आदि का निर्माण हो रहा है साबौता गांव के मुख्य रास्ते के तिराहे पर रामअवतार शर्मा एवं मूलचंद शर्मा के घर के समीप पुलिया का निर्माण अभी कुछ दिन पूर्व किया था। जिस पुलिया के निर्माण में घटिया किस्म की रोड़ी बदरपुर सीमेंट का प्रयोग कर उसे बनाया गया एवं मानक के अनुरूप पुलिया के निर्माण में सरिया का प्रयोग नहीं किया गया। पुलिया भरभरा कर गिर गई है इससे यह प्रतीत होता है कि यमुना प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से जनता के पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है और भ्रष्टाचार कर गांव के लोगों के मूल हक को छीना जा रहा है। इस तरह के घटिया निर्माण से बड़ा हादसा हो सकता था जिसमें गांव के लोगों की जान भी जा सकती थी।
चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस प्रकरण की जांच कर दोषी पाए जाने वाले संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही की जाए। ताकि भविष्य में ऐसा भ्रष्टाचार नहीं कर सके।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button