आम मुद्दे
मुरादाबाद मण्डलीय रेल उपभोक्ता समिति की शुक्रवार को बरेली में हुई
मुरादाबाद, रफ्तार टुडे। मण्डलीय रेल उपभोक्ता समिति की शुक्रवार को बरेली में हुई। जिसमें प्रतिभाग के बाद समिति सदस्य श्री संजय बाली ने बताया कि उन्होनें जनपद गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत आने वाले स्टेशनों पर रेल की व्यवस्था में सुधार और यात्री सुविधाओं में बढोतरी के प्रस्ताव शामिल कराए। श्री संजय बाली, सदस्य, मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति, मुरादाबाद ने बताया कि
- अलीगढ़ स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आता है अगर इसे उत्तर रेलवे में सम्मिलित कर जाये तो अन्य स्टेषनों को भी फायदा मिलेगा और लोगों को रेलवे से संबंधित कार्यो के लिए प्रयागराज नही जाना पड़ेगा। इस पर अधिकारियों ने कहा कि यह मामला दिल्ली के अन्तर्गत आता है आपका यह प्रस्ताव जल्द ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा ।
- ग्राम धरपा रेलवे फाटक या उसके निकटवर्ती स्थान पर हाल्ट का निर्माण के बारे में भी अवगत कराया।
- नई दिल्ली/दिल्ली जंक्शन से जो भी ई.एम.यू. खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस, टूंडला के लिए चलती है। इन गाड़ियों में ‘‘16 डिब्बे’’ की व्यवस्था की जाये।
- खुर्जा जंक्शन पर सैनिको का आवागमन काफी होता है इसलिए यहां पर क्लॉक रूम की व्यवस्था की जाये। जिससे सैनिकों को सुविधा का लाभ मिल सके।
- उत्तर रेलवे तक विस्तार करने से ईएमयू गाड़ियां अलीगढ़ /खुर्जा तक विस्तार हो जाने से लोगों को सहुलियत मिलेगी।
- खुर्जा स्टेशन से दोपहर के बाद 1 बजे से 6 बजे के बीच में कोई भी ईएमयू न होने से लोगों को परेशानी होती है।
- खुर्जा स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव बढाया जाये।
- खुर्जा स्टेशन पर पीने का पानी, यात्रियों को बैठने के स्थान पर टीन षैड तथा सफाई की व्यवस्था को ठीक कराया जाये।
- यात्रियों को बैठने के लिए बेंच की संख्या बढाई जाये तथा वहां पर मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जायें।