माता त्रिपुरा सुंदरी के पावन धरती पर देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन को लेकर त्रिपुरा प्रभारी डा. महेश शर्मा ने ली मीटिंग
त्रिपुरा, रफ्तार टुडे। माता त्रिपुरा सुंदरी के पावन धरती पर देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन को लेकर त्रिपुरा प्रभारी डा. महेश शर्मा गत 3 दिनो से त्रिपुरा प्रवास पर हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के आगमन की तैयारियों को लेकर सभी लोगों के साथ 3 दिनों से गहन चर्चा भी की। आज प्रधानमंत्री के त्रिपुरा आगमन पर माननीय सांसद व त्रिपुरा प्रभारी ने उनका स्वागत किया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने त्रिपुरा के उज्जवल भविष्य के दृष्टिगत वहां की जनता के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।
जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के तहत 205000 लाभार्थियो का अपना घर प्राप्त हुआ। कई महिलाओं को तो पहली बार उनके नाम पर कोई संपत्ति दर्ज हुई है।
आनन्दपुर अगरतला में स्टेट इंस्टीच्यूट आफ होटल मैनेजमेंट का उद्घाटन किया। पहली बार अगरतला गवरमेंट डेन्टल कालेज एवं आईजीएम हास्पिटल का उद्घाटन किया और कहा कि इससे त्रिपुरा के लोगों को यही पर डाक्टर बनने का अवसर मिलेगा।
112 रोड प्रोजेक्टों का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का लोकार्पण किया तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ।
चरण के तहत 214 करोड की लागत से 232 किमी सड़को का को लोकापर्ण किया।
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री जी ने त्रिपुरा को देश का सबसे स्वच्छ राज्य बताया ये सभी का प्रयासों से ही संभव हुआ ह।
महाराजा बीर विक्रम सिंह एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल बनने से देश-विदेश से कनेक्टविटी आसान हुई है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी को 5 लाख का बीमा मिला है। इससे इलाज घर के नजदीक हो सकेंगा।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रोजगार के लिए प्रदेश सरकार ने सैकडो करोड रूपये का विशेष पैकज दिया गया है। इससे महिला सेल फेल फूट की संख्या में 9 गुना बढोत्तरी हुई है।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री डा. मानिक शाहा, सुश्री प्रतिमा भौमिक, श्री जिष्णु देव उप मुख्यमंत्री त्रिपुरा, माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, श्री परमजीत सिंह मंत्री त्रिपुरा, श्री विप्लव देव, सांसद राज्यसभा, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संबित पात्रा, प्रदेशाध्यक्ष श्री राजीव भट्टाचार्जी, त्रिपुरा प्रभारी, डा0 महेश शर्मा, चुनाव प्रभारी डा. महेन्द्र सिंह जी, चुनाव सह प्रभारी श्री समीर ओरान व संगठन महामंत्री श्री फनेन्द्रनाथ शर्मा जी उपस्थित रहें।