BIG NEWS NOIDA : विदेश से आते ही रितु माहेश्वरी तुड़वाएंगी एक हजार फार्म हाउस, गौतमबुद्ध नगर से लखनऊ तक मची खलबली
नोएडा, रफ्तार टुडे। प्राधिकरण की नजर एक बार फिर अवैध फार्म हाउसों पर पड़ गई है। बताया जा रहा है कि बहुत ही जल्द जिले में स्थित सैकड़ों अवैध फार्म हाउस को तोड़ा जाएगा। इसको लेकर प्राधिकरण रूपरेखा बना रहा है। कल रविवार को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी वापस आ जाएंगी। जिसके बाद एक बार फिर जिले में स्थित सैकड़ों फार्म हाउसों को तोड़ा जाएगा। इसकी जानकारी मिलने के बाद इन फार्म हाउस को बनाने वाले लोगों की धड़कन बढ़ गई है। फार्म हाउस के मालिक लखनऊ तक हाथ-पांव मार रहे हैं, लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है। अब ऐसे में करोड़ों रुपए की जमीन पर एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर चलने वाला है।
मिली जानकारी के मुताबिक यमुना खादर के डूब क्षेत्र में अवैध फार्म हाउस बने हुए हैं। इनके खिलाफ नोएडा प्राधिकरण ने पहले भी कार्रवाई की थी। उसके बाद करीब 150 फार्म हाउस के मालिक हाईकोर्ट चले गए थे, उसके बावजूद भी प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। नोएडा अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक इन फार्म हाउस के खिलाफ सीईओ की तरफ से जवाब हाई कोर्ट में पेश कर दिया गया है। सीईओ रितु माहेश्वरी का आदेश है कि जिले में कहीं पर भी अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, अगर अवैध अतिक्रमण होगा तो उस एरिया का डिवीजन प्रभारी जिम्मेदार होगा। सीईओ का आदेश है कि यमुना खादर के डूब क्षेत्र में जितने भी अवैध फार्म हाउस बने हुए हैं। उन सबको तत्काल ध्वस्त किया जाए और सरकार की जमीन को कब्जामुक्त किया जाए।
नोएडा प्राधिकरण की नजर में 1,000 अवैध फार्म हाउस पर हैं, जिनको तोड़ा जाएगा। इन लोगों ने सरकार की करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया हुआ है, जिसको कब्जामुक्त करवाया जाएगा। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक फार्म हाउस के मालिक लखनऊ चले गए हैं और पैरवी करने लगे हैं, लेकिन रितु माहेश्वरी का आदेश है कि किसी भी अवैध अतिक्रमण को छोड़ा नहीं जाएगा, सब ध्वस्त होंगे। उन्होंने सार्वजनिक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि एनजीटी के नियमों का उल्लंघन और शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी चलती रहेगी।