समसारा विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। समसारा विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ | यह दिन विभिन्न महत्वपूर्ण उपलब्धियों से सराबोर रहा |खेल के प्रति एक अलग ही भावना पूरे समसारा परिसर में दिखाई दे रही थी |
इस समारोह के मुख्य अतिथि रहे एयर वॉइस मार्शल अनिल तिवारी सर (VSM/VM), सम्माननीय अतिथि रही श्रीमती स्वर्णा राज मैम (PARA ATHLETE TABLE TENNIS PLAYER) और विशेष अतिथि रही मिस भारती सिंह मैम-IPS-ADDITIONAL COMMISSIONER OF POLICE | इस समारोह में समसारा विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती केतकी सिंह शास्त्री मैम और बोर्ड ऑफ मेंबर श्रीमती अमीना अमानत मैम भी शामिल रही| इस समारोह में कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया| भिन्न तरह की दौड़ प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का आयोजन प्रत्यक्ष रूप से इस समारोह में किया गया|
जिसमें बच्चों का उत्साह उनके अभिभावकों व वहां मौजूद सदस्यों ने भरपूर बढ़ाया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया |इस समारोह में बेस्ट हाउस की ट्रॉफी शेक्सपियर हाउस (Shakespeare House) को दी गई और साथ ही समसारा विद्यालय के उन विद्यार्थियों को ट्रॉफी से नवाजा गया जिन्होंने खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रदर्शन किया है |
इस समारोह की शुरुआत चारों सदनों के मार्च पास्ट से की गई जिसके पश्चात विभिन्न तरह की सुंदर प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया | इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एयर वॉइस मार्शल अनिल तिवारी सर ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया और उनके अथक परिश्रम की सराहना की |
उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहने के लिए कहा | समसारा विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती केतकी सिंह शास्त्री मैम ने सभी बच्चों के उत्साह की सराहना की और ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया |
समसारा विद्यालय की प्रधनाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय मैम ने सभी सम्माननीय अतिथियों व समसारा विद्यालय के सभी अभिभावकों को इस समारोह में शामिल होने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया |