आम मुद्दे

सलील यादव को दोबारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वापिस तैनात करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। – शनिवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जीएम पद पर रहे सलील यादव की वापस ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में तैनाती की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी उमेश चंद निगम को सौपा ।

   करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर व प्रदेश महासचिव मा. दिनेश नागर ने बताया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पिछले लगभग 2 साल से वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में सलील यादव कार्यरत थे। वरिष्ठ प्रबंधक सलील यादव की कार्यशैली बहुत ही साफ स्वच्छ ईमानदार एवं निष्ठावान थी।

उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधक एवं महाप्रबंधक प्रभारी के रूप में कार्यरत रहते हुए ग्रेटर नोएडा शहर एवं गांव की विभिन्न समस्याओं पर तत्काल समाधान करने का कार्य किया था। उनके पास किसी भी स्तर का कोई भी समस्या लेकर पहुंचता था तो सलील यादव के द्वारा तत्काल उस समस्या के समाधान हेतु कार्य किया जाता था इसलिए उनकी कार्यशैली ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सबसे ईमानदार अफसर के रूप में मानी जाती रही है।

आलोक नागर ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर रहते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी स्पष्टता के साथ कार्य करें ऐसी कई सारी योजनाएं उन्होंने संचालित की जिससे समस्याओं का समाधान होना प्रारंभ हुआ। वही गोवंशओं के लिए जलपुरा गौशाला में बेहतर व्यवस्था की एवं जगह-जगह छोटी-छोटी गौशाला बनाकर सर्दी के मौसम में गोवंश को बचाने का कार्य किया। बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है।

दिनेश नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक सलील यादव जी की कार्यशैली को देखते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण मांग करते हैं कि पुनः उन्हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनाती दी जाए ताकि यहां की समस्याओं का समाधान हो सके। इसीलिए आज संगठन के कार्यकर्ताओं ने सलील यादव की दोबारा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में वापसी की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी उमेश चंद निगम को ज्ञापन सौपा।

   इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूण, दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, शिवकुमार कसाना, कपिल कसाना, कुलबीर भाटी, हरीश भाटी, धीरज खटाना, रतिराम भारती, राहुल शर्मा, राहुल नम्बरदार, दीपक भाटी, मुनिराम भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button