BIG NEWS: सूरजपुर गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की मांग उठी, 15 मुद्दों को लेकर सीईओ से मिले ग्रामीण
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर गांव में रहने वाले लोगों ने सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की। इस दौरान सूरजपुर के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से सीईओ को अवगत करवाया। सूरजपुर गांव के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सीईओ को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें 15 मांगे लिखी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सूरजपुर को स्मार्ट विलेज के रूप में डेवलप करना चाहिए।
एडवोकेट अतुल शर्मा सूरजपुर ग्रामीणों के साथ सीईओ रितु माहेश्वरी से मिले। अतुल शर्मा ने सीईओ को अवगत करवाते हुए कहा कि इस समय सूरजपुर की हालत काफी बदतर है। जिला मुख्यालय के पीछे गंदगी का अंबार लगा हुआ है, सड़के टूटी पड़ी है, नालियों से पानी बाहर निकलता है और कूड़े का ढेर सूरजपुर के मुख्य चौराहे पर लगा होता है। इन सभी समस्याओं से सूरजपुर के निवासी काफी परेशान हैं। गांव के निवासियों ने अपनी 15 मांगों को लेकर रितु माहेश्वरी को ज्ञापन सौंपा है।
इन 15 मांगों को लेकर सीईओ को सौंपा ज्ञापन
बरातघर और अंबेडकर भवन का दोबारा से निर्माण करवाया जाए और दो मंजिला बनाया जाए।
सूरजपुर गांव में दो बारात घर बनाए जाएं, जिनका क्षेत्रफल 4-4 हजार वर्गमीटर होना चाहिए।
ग्राम सूरजपुर में दो सुलभ शौचालय होने चाहिए।
एक शौचालय अंबेडकर भवन के पास और दूसरा मुख्य बाजार में बनवाया जाए।
सूरजपुर में एक पार्क भी बनवाया जाए।
सूरजपुर में सरकारी अस्पताल का निर्माण करवाया जाए
गांव के पास सरकारी अस्पताल के लिए जमीन खाली पड़ी हुई है।
गांव में टूटी हुई सड़कों को ठीक किया जाए।
गांव में टूटी नालियों को भी ठीक करवाया जाए।
सूरजपुर में शमशान जाने वाले रास्ते का निर्माण करवाया जाए और श्मशान घाट में 4 बड़े-बड़े हॉल का निर्माण करवाया जाए।
सूरजपुर गांव को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाए।
जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) के सामने फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाए।
सूरजपुर गांव में सर्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण कराया जाए।
गांव के लोगों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करवाई जाए।
सूरजपुर में पानी की टंकी में सप्लाई शुरू करवाई जाए।
गांव में सीवर लाइन शुरू की जाए।