ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर कपिल जी व समस्त टीम ने किया सेक्टर डेल्टा टू का दौरा
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य कार्यपालक महोदय से कल जो शिकायत की गई थी और कपिल जी से सेक्टर की दौरा करने का आग्रह किया गया था उसके आधार पर आज हॉर्टिकल्चर के सीनियर मैनेजर कपिल जी व उनकी समस्त टीम ने सेक्टर का दौरा किया और जहां-जहां कमी थी उस पर तुरंत कार्य करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए सेक्टर के पेड़ों की छटाई और जो ग्रीन बेल्ट है।
उसके सौंदर्यीकरण, ग्रीन बेल्ट और पार्कों में फुटपाथ जो बने हैं उनको प्रॉपर तरीके से सही कराया जाए और जहां फुटपाथ नहीं बने हैं वहां फुटपाथ बनाया जाए पार्कों में एलईडी लाइट लगाई जाए जो पेड़ों में छुपी हुई हैं उनकी छटाई कराई जाए आदि समस्याओं को लेकर सीनियर मैनेजर को अवगत कराया।
जिन पर तुरंत कार्य करने के निर्देश सीनियर मैनेजर कपिल जी ने दिए हमारे निवेदन पर कपिल जी ने सेक्टर का दौरा किया और समस्याओं से रूबरू हुआ और उनका आश्वासन जल्द से जल्द समाधान करने का दिया इसके लिए सीनियर मैनेजर कपिल जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहते हैं और आशा करते हैं जो भी समस्याएं बताई गई हे उनका जल्द समाधान होगा ।
इस मौके पर मैनेजर गौरव बघेल जी मैनेजर मथौली सिंह जी टेक्निकल मनीष जी प्रवीण जी अतर सिंह ठेकेदार जी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।