प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने मनसुख लक्ष्मणभाई मांडविया केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार से दिल्ली में मुलाक़ात की
दिल्ली, रफ्तार टुडे ।आज प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ एमएलसी श्रीचंद शर्मा जी ने मनसुख लक्ष्मणभाई मांडविया केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार से दिल्ली में मुलाक़ात की।
उन्होंने बताया कि मंत्री जी को एक धन्यवाद पत्र दिया कि मा० प्रधानमंत्री जी की ई-गवर्नेंस व गुड-गवर्नेंस की अवधारणा को साकार करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए आवश्यक बदलाव हुए हैं। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) ‘एक देश, एक परीक्षा, एक योग्यता‘ ध्येय के साथ शुरू की गई।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सुधार हेतु MBBS सीटों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ी एवं पहले से स्थापित कॉलेजों के उन्नयन हेतु भरपूर प्रयास किए गए हैं। जिसके परिणामस्वरूप सन् 2014 में मात्र 385 मेडिकल कॉलेज हुआ करते थे अब इनकी संख्या बढ़कर 648 हुई है। हमारे प्रदेश उत्तरप्रदेश में भी यह संख्या 12 से बढ़कर 32 हो गई है।
दूसरी ओर फ़ार्मेसी काउंसिल ने भी बेहतर कार्य करना शुरू किया है।अपने यहाँ ई-गवर्नेंस को लागू करते हुए एवं व्यवधानों को समाप्त किया जिससे देशभर के छात्र, शिक्षक एवं शिक्षण संस्थाएँ ऑनलाइन माध्यम का लाभ ले रहे है।
इससे व्यवस्था पारदर्शी हुई है व जवाबदेही बढ़ी है। इसके लिए हम “शिक्षक प्रकोष्ठ, उत्तरप्रदेश भारतीय जनता पार्टी” की ओर से आपका अभिनंदन किया।