Noida Big Breaking शहर में चौथी एलिवेटेड रोड बनेगी, इन इलाकों में स्मूथ होगा ट्रैफिक
नोएडा, रफ्तार टुडे।नोएडा में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है। जिसके चलते सड़कों पर वाहन भी बढ़ रहे हैं। शहर के कई इलाकों में दिनभर ट्रैफिक जाम के हालात रहते हैं। सुबह और शाम के व्यस्ततम घंटों में तो लगभग पूरा शहर धीमे ट्रैफिक की चपेट में रहता है। इन हालात पर काबू पाने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari IAS) ने लोंग टर्म प्लान बनाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में जल्दी शहर में चौथे एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू होगा।
मास्टर प्लान रोड नंबर-1 पर सेक्टर-3 रजनीगंधा से सेक्टर-57 चौराहे के पास तक एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। सिविल विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। अब फाइल को मंजूरी के लिए आला अधिकारियों के पास भेजा जाएगा। अभी इस रास्ते पर यू-टर्न बनाने के बावजूद रास्ता सिग्नल फ्री नहीं हो पाया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एक तरफ ये रास्ता सीधे डीएनडी और दूसरी तरफ सेक्टर-57 और लेबर चौक होते हुए गाजियाबाद को जोड़ता है। ऐसे में इस रास्ते पर वाहनों का दबाव काफी रहता है। जिसकी वजह से जाम की समस्या होती है।
परियोजना पर काम कर रहे नोएडा अथॉरिटी के एक अफसर ने कहा, “यहां पर एलिवेटेड रोड की जरूरत है। एलिवेटेड रोड रजनीगंधा अंडरपास के पास से शुरू किया जाएगा, जो सेक्टर-57 चौराहे के पास उतरेगा। यह रास्ता करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबा होगा। इसकी फिर से फाइल तैयार की जा रही है। उम्मीद है कि इस बार आला अधिकारियों की मंजूरी मिल जाएगी।” इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी का कहना है, “एलिवेटेड रोड बनाने को प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।”
शहर की सबसे पहली एलिवेटेड रोड अट्टा अंडरपास से यूफ्लेक्स कंपनी के चौराहे तक जाती है। करीब 6 वर्षों से इस एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक चल रहा है। हालांकि, इसके निर्माण को लेकर जांच भी चल रही है। दूसरी एलिवेटेड रोड दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) मार्ग पर बनाई जा रही है। यह छलेरा से शुरू होकर फेस-2 में नोएडा स्पेशल इकोनामिक जोन (एनएसईजेड) तक बनाई जा रही है। इसका निर्माण चल रहा है। हालांकि, प्रोजेक्ट बेहद धीमा है।
तीसरी एलिवेटेड रोड दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के बीच ट्रैफिक जाम खत्म करने के लिए बनाई जा रही है। यह एलिवेटेड रोड दिल्ली-नोएडा के चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक बनेगी। जिसका करीब 13% काम पूरा हो पाया है। इसका निर्माण एक साल देरी से शुरू हुआ था और अब पिछले करीब 2 वर्षों से ठहरा पड़ा है। प्रोजेक्ट पर काम चलते 4 वर्ष से ज्यादा वक्त बीत चुका है।