ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की अनदेखी के कारण पूर्व मुख्यमंत्री के गांव बादलपुर की सड़कें हुई गंदे पानी नाले में तब्दील
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के गांव बादलपुर जो कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का गांव है गांव के प्रधान ज्ञान सिंह और बादलपुर निवासी आलोक नागर ने बताया कि गांव के मुख्य द्वार के दोनों तरफ से गंदे नाले का जो पानी है वह बीच सड़क पर भरा हुआ है जिससे कि वहां पर रह रहे लोग आने जाने वाले ग्राम वासियों को नाली की बदबू व गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे ग्रामवासी काफी परेशान है नाले की सफाई नहीं होने के कारण और नाले की कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने बताया कि इस समस्या कई बार शिकायत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता है।
तो ग्राम वासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्राधिकरण के अधिकारियों की होगी