BIG NEWS ग्रेटर नोएडा का कुख्यात बदमाश मनोज नगला हापुड़ में ढेर, एक लाख का इनामी था
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। हापुड़ से जुड़ी बड़ी खबर है। ग्रेटर नोएडा का रहने वाला कुख्यात बदमाश मनोज नगला हापुड़ पुलिस ने ढेर कर दिया है। अब से थोड़ी देर पहले हापुड़ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में कुख्यात मनोज नगला मारा गया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मनोज नगला को सिर और सीने पर कई गोलियां लगी हैं।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनोज नगला पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह हापुड़ के नवागत पुलिस कप्तान अभिषेक वर्मा की बड़ी कामयाबी है। आपको बता दें कि मनोज नगला ग्रेटर नोएडा में दादरी क्षेत्र के नगला गांव का निवासी था। उस पर हत्या, डकैती, लूट और अपहरण जैसे तमाम मुकदमें चल रहे थे।
हापुड़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग की गई। पुलिस एक लाख के इनामी बदमाश मनोज भाटी को राजस्थान के रेवाड़ी से पकड़ कर लाई थी। उसने पिछले साल अपने गैंग के साथ हापुड़ शहर में कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या की थी। मनोज भाटी से शहर कोतवाली में पूछताछ करने के बाद उसकी निशानदेही पर हथियारों की बरामदगी करने पुलिस गई थी। इसी दौरान मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में बदमाश को गोली लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मनोज भाटी के दो और साथी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उसके साथियों को भी जल्दी पकड़ लिया जाएगा।
हापुड़ कोर्ट शूटआउट में फरार था मनोज भाटी
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मनोज भाटी कचहरी शूटआउट मामले में मुख्य शूटर था। जो पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि पुलिस ने कचहरी शूटआउट मामले में फरार मुख्य शूटर मनोज भाटी को शनिवार को रेवाड़ी से पकड़ा था। इसके बाद पुलिस बदमाश को हापुड़ कोतवाली ले आई। पुलिस बदमाश की निशानदेही पर हापुड़ में स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास पहुंची और वहां से हथियार बरामद किया। इसी बीच बदमाश मनोज भाटी ने मौका देखकर पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें मनोज भाटी को गोली लगी। घायल मनोज भाटी को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मनोज और उसके साथी 8 महीनों से थे फरार
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 16 अगस्त को हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी के बाहर पेशी पर आए एक आरोपी को बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। मनोज भाटी, अंकित और शिवम फरार चल रहे थे। जिन पर 3 जनवरी को एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया। अब रविवार को मनोज भाटी पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया है।