ग्राम पाठशाला की प्रेरणा और समस्त सेक्टर डेल्टा टू निवासियों के सहयोग से डेल्टा टू के सामुदायिक केंद्र में लाइब्रेरी का उद्घाटन महान क्रिकेटर पूर्व कप्तान कपिल देव ने किया
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। सेक्टर डेल्टा टू आर डब्लू ए महासचिव और ग्राम पाठशाला टीम के सदस्य आलोक नागर ने बताया कि आज सेक्टर डेल्टा टू मैं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग और सेक्टर निवासियों के आर्थिक सहयोग व अथक प्रयासों से डेल्टा 2 ग्रेटर नोएडा के सामुदायिक भवन मे टीम ग्राम पाठशाला की प्रेरणा से बनी लाईब्रेरी का उद्घाटन भारत के महान क्रिकेटर पूर्व कप्तान कपिल देव जी ने किया । सामुदायिक भवन मे बनी नि: शुल्क लाईब्रेरी सेक्टर वासियों के सामूहिक अथक प्रयासों से अपने बच्चों के लिए बनाई है।
लाईब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम मे कपिल देव ने कहा कि पढाई का महत्व बहुत बडा है जिंदगी मे खेल उसके बाद आता है उन्होने ग्राम पाठशाला मुहिम की प्रशंसा करते हुए भरपूर सहयोग के साथ ही देश के साथी खिलाड़ियों को भी ग्राम पाठशाला मुहिम से जोडने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जो महिला पढी -लिखी है उसके बच्चे भी पढ लिखकर आगे बढेंगे इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर लाल बहार ने कहा कि किसी को आप ऊंची आवाज मे बोलकर अपनी बात रखते हैं या आप किसी को शांत करके अपनी बात सुनाते हैं लेकिन यदि आप कपिल देव जैसा बनते हैं तो ल़ोग आपको कान लगाकर सुनते हैं।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्राम पाठशाला मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि टीम की प्रेरणा से दादरी मे करोड़ों की लागत से आधुनिक व भव्य लाईब्रेरी बनकर तैयार है और मैं सदैव टीम ग्राम पाठशाला मुहिम को सहयोग करता रहूंगा।
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों के सैकड़ों सम्मानित सदस्यों के साथ ही टीम ग्राम पाठशाला से अजयपाल नागर ,देवराज नागर , राजेश नागर, मिंटू नागर, अरविंद नागर, योगेंद्र प्रधान,देवेंद्र बैसला , के.पी.एस.गुर्जर सहित सैकड़ों टीम ग्राम पाठशाला के सदस्य उपस्थित रहे।