ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता का ऐलान- बिल्डर ने परेशान किया तो पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को कर देंगे फ्लैट दान, बैठक में ये 8 प्रस्ताव हुए पास
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा एक्सटेंशन के निवासी अपनी समस्याओं को लेकर वीकेंड के दिन घर से ज्यादा सड़कों पर खड़े रहते हैं। हर रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निवासी अपनी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए प्रदर्शन करते हैं। पिछले रविवार (5 फरवरी 2023) को पंचशील ग्रीन-2 हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके लेकर बिल्डर ने सोसाइटी निवासी के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया था। बिल्डर के नोटिस के खिलाफ रविवार को एक बार फिर सोसाइटी के निवासियों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के बाद निवासियों ने एक बैठक की है।
अपना फ्लैट दान देंगे फ्लैट मालिक
बैठक में 8 प्रस्ताव को पास किया गया हैं। निवासियों ने कहा कि अगर आगे से बिल्डर उनको परेशान करता है तो वह अपना फ्लैट दान दे देंगे। सोसायटी के निवासी अपना फ्लैट सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दान दे देंगे। आपको बता दें कि पंचशील बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने पर घर खरीदारों की संस्था ने नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपांकर कुमार को लीगल नोटिस जारी किया गया था।
बैठक में ये 8 प्रस्ताव हुए पास
बिल्डर द्वारा भेजे मानहानि के लीगल नोटिस का जवाब उचित ढंग से बनवाकर तय समय के अंदर दिया जाना चाहिए।
भविष्य में यदि किसी अन्य निवासी को इस तरह से चुप करवाने की कोशिश की जाएगी तो सारे निवासी एकजुट होकर बिल्डर पर मानहानि या मानसिक प्रताड़ना का मुकदमा दायर करेंगे।
बिल्डर की शिकायत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ और मुख्यमंत्री से की जाएगी।
बिल्डर ने अब तक निवासियों से मेंटेनेस के एवज में कितने पैसे इकट्ठा किए हैं और अब तक के खर्च की फॉरेंसिक ऑडिट ऑथोरिटी द्वारा की जाए, उसको निवासियों के साथ साझा की जाए।
यदि बिल्डर सोसाइटी मेंटेन करने में सक्षम नहीं है और उसे घाटा लग रहा है तो जल्द से जल्द एओए का चुनाव कराकर संस्था को सोसाइटी मेंटेन करने के लिए हैंडओवर करें।
बिल्डर द्वारा बार-बार यह कहा जाता है कि करोड़ों का बकाया निवासियों के ऊपर है, लेकिन कभी बिल्डर ने निवासियों की समस्याओं का समाधान करवानेर का प्रयास नहीं किया। बिल्डर और उनके प्रतिनिधि मीटिंग में नहीं आते है। इस पर सवाल पूछा गया कि क्या निवासी अछूत हैं, जो बिल्डर के मीटिंग में आने से उसका मान कम हो जाएगा ?
अगर बिल्डर भविष्य में घर खरीदारों को परेशान करेगा तो सभी फ्लैट मालिक सामूहिक रूप से अपने फ्लैट का दान दे देंगे। सभी फ्लैट खरीदार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना फ्लैट दान दे देंगे।
भविष्य में कभी बिल्डर निवासियों का मानसिक उत्पीड़न करेगा तो हम सब एक साथ खड़े होकर अपने हितों की रक्षा करेंगे।