होली चाइल्ड अकैडमी में बालिका विज्ञान दिवस के अवसर पर हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
दादरी, रफ्तार टुडे। रेलवे रोड स्थित होली चाइल्ड एकेडमी में आज “बालिका विज्ञान दिवस” के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6, 7 एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया l
सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया, विज्ञान के अध्यापक व मैनेजमेंट कमेटी सदस्य एन. के. शर्मा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया व उन्हें विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया l
सहायक अध्यापक के रूप में पूजा नेगी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर. पी. शर्मा व श्री एस. के सिंह व सिटी हार्ट एकेडमी के डायरेक्टर श्री संदीप भाटी जी ने विद्यार्थियों के मॉडल की भूरि भूरि प्रशंसा की व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का समय विज्ञान पर ही आधारित है व भविष्य में यह और भी अधिक बढेगा l विद्यार्थियों को भविष्य में प्रगति करने व देश की तरक्की के लिए विज्ञान की बारीकियों से अवगत होना ही होगा l
कक्षा 8 के विद्यार्थियों में यशिका सेंगर, शिखा, पायल, नमन शर्मा, कनक भाटी, ईशा, आर्यन मिश्रा, जैसनवी चौधरी, सादान मलिक, नितिन कुमार व सातवीं कक्षा से पलक शर्मा, कशिश भारद्वाज, कल्पना सिंह, लव जयंत, प्राची, नैतिक नागर, लकीषा व छठी कक्षा से अभिनव वर्मा, अल्पिका, ईशा कसाना, हारिश कुरैशी, नावेद मलिक, दीपिका व आयेशा मिश्रा के मॉडल्स की सभी ने बहुत प्रशंसा की l
विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती विनीता सिंह, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती हेमलता शिशौदिया, रेखा सिंह, वैशाली बंसल, दीपाली शर्मा, कविता चौबे एवं श्री अरुण कुमार शर्मा ने प्रदर्शनी को सफल बनाने हेतु अपने सार्थक प्रयास किये l