आईआईएमटी के दो कॉलेज में फैक्ल्टी डेवलपमेंट का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक और आईआईएमटी कॉलेज ऑफ लॉ में फैक्ल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यअतिथियों का स्वागत पॉलिटेक्निक के डॉयरेक्टर प्रोफेसर उमेश कुमार और कॉलेज ऑफ लॉ की निदेशिका डॉ.मोनिका रस्तोगी ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया।
पॉलिटेक्निक में राष्टीय प्रत्यायन बोर्ड यानी( एनबीए) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि रहे गौतमबुध विश्वद्धालय के प्रो. डॉ. नावेद जेद रिजवी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) की स्थापना वर्ष 1994 में एआईसीटीई अधिनियम की धारा 10 (यू) के तहत इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मेसी में डिप्लोमा से स्नातकोत्तर स्तर तक तकनीकी संस्थानों द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों की गुणात्मक क्षमता का आकलन करने के लिए की गई थी।
वहीं कॉलेज ऑफ लॉ में मुख्य अतिथि सीएस प्रिति ग्रोवर ने कहा कि शिक्षा किसी देश के तीव्र विकास को बढ़ावा देने में एक मौलिक मार्गदर्शक भूमिका निभाती है।राष्ट्रीय समृद्धि और राष्ट्रीय विकास की नींव के रूप में, शिक्षा किसी देश की प्रगति के लिए एक स्थिर गति प्रदान कर सकती है। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिनव सक्सेना,डॉ. नाहिद मुश्तफा, अमित मिश्रा सहित कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।