ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर फिर प्रदर्शन, सीईओ रितु महेश्वरी से 45 किसानों ने वार्ता की लेकिन असंतुष्ट, आंदोलन जारी रहेगा
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। किसानों के ज्वलंत मुद्दों/मांगों का समाधान करवाने और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तानाशाही व मजदूर किसान विरोधी रवैया के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के किसान लगातार आंदोलित है। इसी क्रम में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में हजारों किसानों ने फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव कर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
Greater Noida
किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान सभा के जिला प्रवक्ता डा. रुपेश वर्मा ने बताया कि पुरानी आबादी के विवादों का सम्मानजनक समाधान, 10 प्रतिशत भूखंड, 64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, लीजबैक सहित कई हमारी ज्वलंत समस्याएं हैं। प्राधिकरण हमें समाधान का आश्वासन तो देता है, लेकिन उस पर कार्य नहीं करता है। सहमति के बाद भी हमारे क्षेत्र के किसानों की पुरानी आबादियों को तोड़ने पहुंच जाता है। प्राधिकरण का यह रवैया किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया जाएगा तो हम अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।