कासना सूरजपुर मार्ग के निर्माण में भ्रष्टाचार की जांच की मांग के लिए सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व कासना सूरजपुर मार्ग का निर्माण किया था। कासना सूरजपुर मार्ग को बनवाने हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के साथ-साथ अन्य कई सामाजिक संगठनों ने भी मांग की थी। पिछले लंबे समय से यह मार्ग गड्ढा युक्त था।
संगठन की मांग पर इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन लगभग 1 वर्ष बाद ही सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने एवं जगह-जगह से सड़क उखड़ने प्रारंभ हो चुकी है। इस सड़क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूण के नेतृत्व में ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी एवं जीएम प्रोजेक्ट विशु राजा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सड़क के निर्माण को देखकर यह प्रतीत होता है कि इसके निर्माण कार्य में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है।
उन्होंने बताया कि सूरजपुर entry-point से एलजी गोल चक्कर की दोनों साइड की सड़क जगह-जगह से उखड़नी प्रारंभ हो गई है। इस बीच की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं। इस मार्ग के निर्माण में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिलीभगत से जनता के पैसे के साथ खूब लूट की गई है। जहां सड़क लगभग 5 वर्ष चलनी चाहिए वहां मात्र 1 वर्ष में ही सड़क में जगह-जगह गड्ढे और उखड़ने प्रारंभ हो गई है। इस सड़क की तत्काल जांच कराई जाए।
चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि कासना सूरजपुर रोड की तत्काल जांच कराई जाए दोषी पाए जाने पर अधिकारियों एवं ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही की जाए ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर भविष्य में कोई भी कार्य करने हेतु प्राथमिकता ना दी जाए।
इस दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय बलराज हूंण रिंकू बैंसला नीरज भाटी सतेंद्र कपासिया आदि लोग मौजूद रहे।