सिंगर वैभव वशष्ठि के नगमों पर झूमा आईआईएमटी कॉलेज, छात्रों ने ली सेल्फी
आईआईएमटी,रफ्तार टुडे। कॉलेज समूह की स्टार नाइट बॉलीवुड गायक वैभव वशष्ठि के नाम रही। गायक कलाकार ने वैभव वशष्ठि ने मंच पर आते ही एक के बाद एक धमाकेदार पंजाबी गानों की प्रस्तुतियां देकर ग्रॉउड में बैठे श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया और खूब तालियां बटोरी। स्टार नाइट की संध्या आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान वैभव वशष्ठि को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
शाम को गायक वैभव वशष्ठि ने अपनी आवाज से सुरों का ऐसा समां बांधा कि युवा देर रात तक झूमते रहे। ग्राउंड के चारों तरफ छात्र और लोग सुरों की झंकार पर थिरकते नजर आए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने वाद विवाद, डेयर टू कम्पलीट, रिंग टॉस आदि कार्यक्रम में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
शाम को स्टार नाइट में बॉलीवुड सिंगर वैभव वशष्ठि ने…… तुम अगर साथ देने का वादा करो तो मैं यूं ही मस्त नगमें लुटाता रहूं…… छुप गए सारे नजारे ओए क्या बात हो गई….., तूने काजल लगाया दिन में रात हो गई……. आदि गानों पर युवाओं को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया। बॉलीवुड वैभव ने कई विद्यार्थियों के साथ सेल्फी भी लीं।