रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा ने बाटी फ़र्स्ट एड किट एवं हेलमेट
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा वाहन चालकों को फ़र्स्ट एड किट व हेलमेट का वितरण आज दिनांक 24-4-23 दिन सोमवार शाम 5 बजे से पुलिस चोकी परिचोक ग्रेटर नॉएडा पर किया गया।
जिसमें विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण कुमार ( पीपीएस – एसीपी ट्रेफ़िक ) रहे।
विशिष्ट अतिथि ने कहाँ कि हमें लोगों को इसके बारे में जागरूक करना चाहिय । सही समय से उपचार न होने की वजह से लोगों को जान जाने का खतरा रहता हे। फ़र्स्ट एड किट सभी वाहन में रखना अनिवार्य हे।
टीआई आशुतोष सिंह ने बताया की दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा दोनो सवारी को हेलमेट पहनना अनिवार्य हे। हेलमेट आईएसआई मार्का का ही पहने।
क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष विनय गुप्ता , कपिल गुप्ता , मुकुल गोयल , विकास गर्ग ,अशोक अग्रवाल , मोहित बंसल , मनोज गोयल ,शुभम सिंघल , शुभम गोयल , सचिन गर्ग आदि सदस्य मोजूद रहे।
व पुलिस प्रशासन से आशुतोष सिंह ( टीआई) , सुनील कुमार सिंह (टीआई) , हेमन्त उपाध्याय( एसआई), टी एस आई प्रदीप कुमार , बलवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मोजूद रहे।