आईआईएमटी कॉलेज में स्वलक्ष्य 2023 का समापन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नॉलेज पार्क स्थित-3 स्थित आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में दो दिन चले कार्यक्रम स्वलक्ष्य-2023 का समापन बड़ी धूम-धाम से हुआ। इस सास्कृतिक समारोह में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें में दिल्ली-एनसीआर के कई कॉलेज और विश्वलविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया।
स्वलक्ष्य में दौरान काव्य पाठ,निबंध लेखन एसे हिंदी, निबंध लेखन इंग्लिश, जीके क्विज, वॉर बैंड, नुक्कड़ नाटक, फोटो उत्सव, स्किट, सोलो सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डां,स 3D ड्राफ्टिंग, वाईफाई आइडिया, कॉल ऑफ ड्यूटी, कौन बनेगा करोड़पति, न्यू स्टेट, मोबाइल, रेडीमेड शो, रंगोली, पोस्टर मेकिंग स्केटिंग, मेहंदी, सलाद डिजाइनिंग, आर्ट ऑफ वाटर ,कॉलेज मेकिंग, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, डॉग ऑफ वार ,बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कबड्डी, लॉन्ग जंप, हाई जंप जैसे प्रतियोगिता में अनेक छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि स्वलक्ष्य का अर्थ है कि अपना टारगेट। हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई लक्ष्य होता है। विद्यार्थी जीवन स्वीर्णिम काल है, इसलिए छात्र इससे सही दिशा में लेकर जाएं और जीवन का भरपूर आनंद उठाएं।
प्रतियोगिताओं के अंत में विजेताओं को प्राइस और जिन छात्र-छात्राओं ने कंपटीशन में भाग लिया उनको ई सर्टिफिकेट भी दिया गया। दो दिन चले इस महोत्सव में करीब 35 से अधिक इवेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर मॉडलिंग और ऑटोकैड रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे। बॉस्केटबाल मे दर्शको का रोमांच चरम पर था। टेबल टेनिस में भी छात्र-छात्राओं ने खेल से दर्शको का दिल जीता।
फोटो उत्सव में भी कई कॉलेजों के छात्र और छात्राओं ने फोटो उत्सव से सभी लोगों को प्रभावित किया। इसके अलावा डांस मे छात्र छात्राओं ने नये दौर के गानों पर परफॉर्म किया। दो दिन चले स्वलक्ष्य समारोह में कॉलेज के सभी डॉयरेक्टर, डीन, एचओडी सहित सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।