और जब गीता पंडित भावुक हो उठी दिया यह बयान, ना मेरे घर पर अयूब मालिक आया ना उससे कोई भी मुलाकात नही हुए, अपनी बच्चो और स्वर्गीय विजय पंडित की कसम खा कर बोलती हूं
दादरी, रफ्तार टुडे। दादरी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित अचानक उस समय भावुक हो उठी जब परशूराम धर्मशाला में मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था। सभा को एमएलसी शिक्षक खंड श्रीचंद शर्मा बतौर विशिष्ठ अतिथि संबोधित कर रहे थे। वक्तव्य में जैसे ही उनके पति स्व0 विजय पंडित का नाम आया वे भावुक हो उठी और आंसू पोंछते हुए कहा कि भाजपा उनकी मां है उनके पति सच्चाई की इस लडाई में शहीद हुए हैं, किंतु कुछ लोग उनके खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं जब कि उनका एक दूसरे प्रत्याशी से किसी भी तरह का कोई लेना देना है, यदि विश्वास न तो हो वह अपने बच्चों की कसम भी खाती हैं। यह बात गीता पंडित ने कुछ समय पहले जब दादरी की सीट ओबीसी के रिजर्व हो गई थी तो कुछ लोगों ने यह बात फैलाई थी, उन्होंने पूर्व में चुनाव लड चुके और फिलहाल सपा के प्रत्याशी अयुब मालिक के गले में माला डाल कर उनका स्वागत किया था।
उन्हांने कहा कि स्व0 विजय पंडित के सपनों को साकार करने के लिए गीता पंडित पुनः तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। नगर पालिका परिषद चेयरमैन व भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित ने कहा कि दोनो पंचवर्षीय योजनाओं में दादरी का विकास कराने में कोई कसर बाकी नही छोडी है और जो भी अधूरे कार्य रहे गए हैं, इस बार फिर पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर पिछड़ा आयोग सदस्य बिजेंद्र भाटी, जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी, ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र भाटी, जिला महामंत्री मनोज गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राज नागर और वेद प्रकाश गुप्ता,ब्रह्म प्रकाश सिंह पाल, राज नागर कमल गर्ग, दिनेश गर्ग,दर्शन गोयल, योगेश वर्मा, समीर भाटिया, बॉबी रावल, संगीता रावल, छोटे लाल रावल, मनीराम गौतम, राकेश प्रधान, विजय गौतम, मनीराम गौतम, किशन गौतम, प्रीति सिंह बघेल, रुस्तम सिंह पाल, वेद प्रकाश शर्मा, विशाल भारद्वाज आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।