रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। 4 मई, ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा IIMT कॉलिज ग्रेटर नोएडा में रक्त दान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 123 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। कैम्प में 93 बहुमूल्य यूनिट रक्त प्राप्त हुआ।
रोटरी क्लब के सदस्य सौरभ बंसल , के के शर्मा , विनोद कसाना ने भी रक्तदान किया। 30 छात्र व छात्रायें कम हीमोग्लोबिन होने व BP कम या ज्यादा होने के कारण रक्तदान नही कर पायें।
कैम्प के आयोजन में MD मयंक अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। डोनेशन कराने में कॉलेज के डायरेक्टर जे के शर्मा, अभिन्न बख्शी भटनागर, डॉ0 मोनिका रस्तोगी व उमेश कुमार जी का विशेष योगदान रहा।
कैंप में क्लब से अध्यक्ष विजय शर्मा , अतुल जैन शैलेष वार्ष्णेय सौरभ बंसल, ऋषि अग्रवाल, के के शर्मा , विनोद कसाना , एम पी सिंह , निखिल गर्ग , कुलदीप शर्मा, व रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।