दादरी मेरा घर है, दादरी ने मुझे सम्मान व पहचान दी है – सतेन्द्र शिशौदिया (क्षेत्रीय अध्यक्ष)
ग्रेटर नोएडा, दादरी, रफ्तार टुडे। निकाय चुनाव उत्तर प्रदेश में आज दादरी में भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया, जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, जिला मंत्री सैनी जी तथा जिले व नगर के अनेक पदाधिकारियों ने दादरी नगर पालिका परिषद प्रत्याशी श्रीमती गीता पंडित के समर्थन में आम जनसभा को मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में सम्बोधित किया।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया ने खास बातचीत में कहा कि दादरी मेरा घर है, दादरी ने मुझे सम्मान व पहचान दी है। मैं दादरी की जनता का ऋणी हूँ, और आज मैं जो कुछ भी हूँ उसमें दादरी की अहम भूमिका है। दादरी में हमारे कार्यकर्ता जन जन के सुख दुःख में भागीदार होते हैं, वो अन्य पार्टियों के लोगों की तरह नहीं हैं। अन्य पार्टियों के लोग बरसाती मेंढक की तरह आते हैं और गायब हो जाते हैं। हमारी सरकार ने नारी सम्मान, सड़कों की व्यवस्था, नालियों की सफाई आदि अनेक कार्य किये हैं। दादरी की सीट हमारी पार्टी काफी अंतर से जीतेगी।
भाजपा के बागी उम्मीदवार जगभूषण गर्ग के मुद्दे पर सतेन्द्र शिशौदिया ने कहा कि वो शुद्ध रूप से भाजपाई हैं और मुझसे भी वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का सम्मान रखा है। टिकट मांगने का सभी को अधिकार है और टिकट वापिस कर उन्होंने जो शीर्ष नेतृत्व की बात मानी है उसके लिए उन्हें धन्यवाद है और उनके पूरे समाज का मैं ऋणी हूँ उनका सम्मान हमेशा बना रहेगा और स्थान बेहतर होगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने भी अपने विचार रखे l