आम मुद्दे

जो प्रॉपर्टी अनिल दुजाना को पसंद आती थी, उसपर वो लिख देता था ‘JDS’, जानिए इसका मतलब

दादरी, रफ्तार टुडे। UPSTF के साथ एनकाउंटर में मारे गए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच अनिल दुजाना को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। खबर मिली है कि करीब एक दशक तक अनिल दुजाना का ऐसा खौफ था कि उसे जो भी प्रॉपर्टी पसंद आया करती थी, उसपर वो को ‘JDS’ लिख देता था।

JDS अनिल दुजाना का उस समय का कोड बन गया था। जीडीएस का पूरा मतलब था ‘जय दादी शक्ति’। मिली जानकारी के अनुसार, दुजाना गांव में एक माता का मंदिर है, जिसका यह नाम है। इसलिए अनिल दुजाना ने अपना कोड वर्ड JDS चुना था। बहरहाल, अनिल दुजाना यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया है. वहीं, उसके पुलिस अब उसके करीबियों की भी खोजबीन में लगी हुई है।

आपको बता दें कि अपराध की दुनिया में अनिल ने भारी भरकम दौलत कमाने के लिए कदम रखा था। अनिल दुजाना ने पहले पैसा कमाने के लिए क्राइम किया। इसके बाद क्राइम में बने रहने के लिए पैसा कमाया। फिर 2017-18 में अनिल को कई मामलों के लिए जेल जाना पड़ा और आपराधिक घटनाएं भी कम होने लगीं।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button